उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से रामपुर में बाइक सवार 2 किशोरों की मौत
रामपुर (उत्तराखंड) में रोडवेज बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर से 17 और 16 वर्ष के दो किशोर (अमृत, तेलूराम) मारे गए। चालक फरार, पुलिस ने जांच शुरू की। परिवारों में शोक की लहर।
रामपुर। उत्तराखंड के रामपुर क्षेत्र में हुई एक हृदय विदारक घटना ने दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। उत्तराखंड रोडवेज की बस (UK 07 PA 4471) और एक मोटरसाइकिल (UK 17 C 6295) के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। यह भीषण सड़क हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
दो मासूमों ने तोड़ा दम, एक हायर सेंटर रेफर
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से घायल तीनों किशोरों को तत्काल रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, 17 वर्षीय अमृत, पुत्र टिंकू (निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर, हरिद्वार) और 16 वर्षीय तेलूराम उर्फ सूरज, पुत्र गुलाब सिंह (निवासी सालियर सालापुर, हरिद्वार) की अस्पताल में मृत्यु हो गई। तीसरा किशोर सोनी (17 वर्ष), पुत्र सुनील, अति गंभीर हालत में है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इन किशोरों की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है।
बस चालक फरार, पुलिस की कार्यवाही जारी
इस दुर्घटना के संबंध में गंगनहर कोतवाली के प्रभारी मनोहर भंडारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। भंडारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
