हल्द्वानी
दमुवाढूंगा के 30 हजार लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, अधिसूचना जारी
हल्द्वानी। जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। यहां के करीब 25 से 30 हजार निवासियों को अब अपनी जमीन पर मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को सचिव राजस्व डॉ. सुरेन्द्र नारायण पांडे के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर रिकॉर्ड ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में वर्ष 2020 में समाप्त की गई इस कार्यवाही को पुनः जीवित किया गया है। शासन ने उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम, 1901 की धारा-48 के तहत अधिसूचना जारी कर प्रक्रिया को औपचारिक रूप से आगे बढ़ा दिया है। अब दमुवाढूंगा के तीन वार्डों में सर्वेक्षण कार्य शुरू होगा और निवासियों को भूमिधरी का अधिकार प्रदान किया जाएगा।
पूर्व में यह प्रक्रिया अधिक जनसंख्या और पारंपरिक सर्वेक्षण पद्धति की कठिनाइयों के चलते रोक दी गई थी। लेकिन इस बार सरकार ने आधुनिक तकनीक अपनाने का फैसला लिया है। डिफरेंटल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (DGPS), कोर स्टेशन, इलेक्ट्रानिक टोटल स्टेशन, डिजिटल लेवलिंग मशीन और ड्रोन आधारित सर्वेक्षण की मदद से क्षेत्र का विस्तृत मानचित्र तैयार किया जाएगा।
इन तकनीकों से तैयार आंकड़ों के आधार पर बंदोबस्ती विभाग गांव के अभिलेख तैयार करेगा। इसके बाद लोगों को न केवल उनकी जमीनों का मालिकाना हक मिलेगा बल्कि क्षेत्र में शासकीय योजनाओं के लिए भूमि का सुव्यवस्थित उपयोग भी संभव हो सकेगा।
दमुवाढूंगा के लोगों के लिए यह अधिसूचना लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने वाली साबित होगी। अब यहां के हजारों परिवार अपनी संपत्ति के वैध दस्तावेज हासिल कर पाएंगे। इससे भविष्य में घर बनाने, बैंक से ऋण लेने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने जैसी सुविधाएं भी आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।
