मंडी चौकी क्षेत्र में किशोर ने फांसी लगाई तो 2 लोगों ने गटका जहर
हल्द्वानी। अलग-अलग स्थानों पर किशोर समेत चार की मौत हो गई। इनमें दो को जहर खाने पर परिजन अस्पताल लाए थे तो दो के शव फंदे पर लटके मिले। होली की खुशियों के बीच हुई घटनाओं में परिवारों में मातम छा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
मंडी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, पर्वतीय मोहल्ला सावित्री कॉलोनी निवासी अनमोल दिवाकर (17) सोमवार को घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। परिजनों ने तत्काल उसे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मृत्यु के सही कारणों का पता चलेगा।
वहीं, प्रयागसिंह निवासी नाथुपुर छिमवाल आर्मी में हैं। 24 मार्च की रात उनकी पत्नी प्रेमा कठायत (36) संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकी मिली। परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, बलुवाकोट निवासी टीकाराम की पुत्री तनुजा (16) ने विषैला पदार्थ गटक लिया। उसे गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवला मल्ला गौलापार निवासी चंदन सिंह (55) ने सोमवार को कोई विषैला पदार्थ निगल लिया। इससे उनकी तबियत बिगड़ गई। परिजन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हल्द्वानी में एक किशोर समेत 4 लोगों ने की आत्महत्या
By
Posted on