हरिद्वार
शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि
हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में शहीद दिवस पर हर की पौड़ी स्थित शहीद पार्क में सरदार भगत सिंह, सुखदेव और शिवराम हरि राजगुरु की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में दो मिनट का मौन रखकर इन वीर सपूतों को नमन किया गया और उनके बलिदान को स्मरण किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने मात्र 23 वर्ष की आयु में देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। 24 मार्च 1931 को फांसी दी जानी थी, लेकिन अंग्रेजी हुकूमत ने देशवासियों के आक्रोश से बचने के लिए 23 मार्च को ही तीनों क्रांतिकारियों को फांसी दे दी। इस दिन को हर वर्ष शहीद दिवस के रूप में मनाकर उनके बलिदान को याद किया जाता है।
सभा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण विद्यालंकार ने शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन क्रांतिकारियों ने छोटी सी उम्र में देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। संगठन के अध्यक्ष श्री देशबंधु ने कहा कि भगत सिंह और सुखदेव ने बचपन से ही आजादी का सपना देखा था। शिवराम हरि राजगुरु का जन्म 24 अगस्त 1908 को हुआ था और मात्र 22 वर्ष की उम्र में उन्होंने फांसी को गले लगा लिया।
कार्यक्रम का संचालन आदित्य प्रकाश उपाध्याय ने किया। श्रद्धांजलि सभा में हरिशंकर सिंह सैनी, ललित कुमार चौहान, राजन कौशिक, सुशील कुमार शर्मा, कमल छाबड़ा, अनुराग सिंह गौतम, शोभा गोयल, मनीषा चौहान, मुकेश त्यागी, सत्येंद्र सिंह बिष्ट, शिवानी सैनी, राजकुमारी सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
