हल्द्वानी
सारथी फाउंडेशन का गिलहरी प्रयास : शिक्षा सामग्री का निशुल्क वितरण
हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा शिक्षा क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा सामग्री वितरित की गई। संस्था के अध्यक्ष नवीन पन्त ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए संस्था हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षा सामग्री वितरण का कार्य कर रही है।

आज हल्द्वानी के मल्ली बमोरी एवं दमुवाढूगा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के ऐसे पाँच जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री दी गई, जिनके पास पुस्तकों, कॉपियों या अन्य आवश्यक संसाधनों की कमी थी। संस्था की समन्वयक दीक्षा पन्त पाण्डे ने बच्चों के घर जाकर और विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर सामग्री का वितरण किया। उनके इस प्रयास ने यह सुनिश्चित किया कि जिन बच्चों को स्कूल पहुँचने में भी कठिनाई होती है, वे भी इस पहल से वंचित न रहें।
अध्यक्ष नवीन पन्त ने कहा कि “शिक्षा का अभाव न केवल गरीबी का कारण बनता है, बल्कि यह गरीबी को पीढ़ी दर पीढ़ी बनाए रखता है। जब शिक्षा तक पहुँच नहीं होती, तो व्यक्ति आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त नहीं कर पाता, जिससे उसके लिए रोजगार और आर्थिक अवसरों का सृजन कठिन हो जाता है।” इस सोच को ध्यान में रखते हुए सारथी फाउंडेशन हर वर्ष शिक्षा सामग्री वितरण के माध्यम से ‘गिलहरी प्रयास’ करता है—छोटा लेकिन सतत योगदान।
इस अभियान में संस्था के अन्य सदस्यों—विमला कश्यप, प्रेमा बिष्ट, सपना, रोहित, कमला आदि—ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। यह सामूहिक प्रयास संस्था के उस मूल उद्देश्य को दर्शाता है, जिसमें समाज के हर वर्ग के बच्चे को शिक्षित कर एक आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की नींव रखने का संकल्प निहित है। सारथी फाउंडेशन का यह छोटा सा प्रयास अनेक बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
