देहरादून
देहरादून: पर्यटक आवास गृह में लापरवाही पर सहायक प्रबंधक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निलंबित, सफाई नायिका से स्पष्टीकरण तलब
देहरादून। गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के डाकपत्थर पर्यटक आवास गृह में तैनात सहायक प्रबंधक अरविंद मैठाणी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेंद्र रतूड़ी को गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पर्यटकों को भारी असुविधा का सामना करने की शिकायत के बाद की गई।
घटना के अनुसार, 23 मई को पर्यटक डॉ. रजनीश ने अपने परिवार के साथ टीआरएच (पर्यटक आवास गृह) में तीन इकोनॉमी रूम बुक कराए थे। बुकिंग के अनुसार, वह रात करीब साढ़े दस बजे परिवार समेत वहां पहुंचे। मगर पर्यटक आवास गृह के मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ था। डॉ. रजनीश ने बुकिंग के दौरान दिए गए सरकारी मोबाइल नंबर पर कई बार फोन किया, लेकिन किसी भी कर्मचारी ने फोन तक नहीं उठाया। सहायक प्रबंधक भी उस समय टीआरएच में मौजूद नहीं थे।
सरकारी मोबाइल नंबर भी निचले स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों के हवाले कर दिया गया था, जिससे कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उपलब्ध नहीं था। इस वजह से पर्यटकों को रात के समय ठहरने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ा और उन्हें मजबूरन अन्यत्र रुकने की व्यवस्था करनी पड़ी।
पर्यटकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस मामले की जांच कराई और जांच रिपोर्ट महाप्रबंधक (पर्यटन) को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर निगम प्रबंधन ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। निलंबन अवधि के दौरान दोनों को निगम मुख्यालय में अटैच रखा जाएगा।
इस घटना के बाद निगम प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा और निगम की छवि को प्राथमिकता देते हुए कड़े कदम उठाए हैं। इसके अलावा निगम प्रबंधन ने सफाई नायिका कमला देवी से भी मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
निगम प्रबंधन का कहना है कि पर्यटकों की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि पर्यटक सुविधाएं बेहतर बनाई जा सकें और निगम की विश्वसनीयता बनी रहे।
