हल्द्वानी
कुमाऊं से जुड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस: मथुरा, आगरा, जयपुर तक सफर होगा सुगम
हल्द्वानी। कुमाऊं क्षेत्र से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की उम्मीदें फिर से बलवती हो गई हैं। प्रस्तावित योजना के तहत यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन उत्तराखंड को मथुरा, आगरा और राजस्थान की राजधानी जयपुर से जोड़ेगी। रामनगर, काठगोदाम और लालकुआं से बरेली, बदायूं, कासगंज होते हुए मथुरा, आगरा और जयपुर तक के रूट का पहले ही सर्वेक्षण किया जा चुका है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर टनकपुर-आगरा-जयपुर और टनकपुर-बरेली-दिल्ली रूट का भी हाल ही में सर्वे किया गया है। वर्तमान में देहरादून-लखनऊ और मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है, जिसमें मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को अब अयोध्या होते हुए वाराणसी तक बढ़ाया जा रहा है। यह ट्रेन 27 अगस्त से मेरठ और वाराणसी के बीच शुरू होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने भी टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस को सप्ताह में एक-एक दिन चलाना शुरू कर दिया है। लेकिन काठगोदाम, लालकुआं, रामनगर और टनकपुर से मथुरा, आगरा, जयपुर जैसी जगहों के लिए सीमित रेल सेवाएं हैं, और सेमी हाईस्पीड ट्रेनों की तो पूरी तरह से कमी है।
रेलवे अधिकारियों ने मई में उत्तराखंड के अफसरों के साथ बैठक में रामनगर-दिल्ली, टनकपुर-दिल्ली, लालकुआं-दिल्ली और रामनगर-जयपुर जैसे रूटों पर वंदे भारत चलाने के विकल्प रखे हैं। वरिष्ठ डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि रूट सर्वे पूरा हो चुका है और वर्ष के अंत तक बोर्ड की स्वीकृति की संभावना है। इससे कुमाऊं के पर्यटन और व्यापार को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।
