देहरादून
260 करोड़ की अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी: ईडी की देहरादून और एनसीआर में बड़ी कार्रवाई, बिटकॉइन में किया गया लेनदेन
देहरादून। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 260 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी से जुड़े मामले में उत्तराखंड और एनसीआर के 11 ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। यह छापेमारी धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत देहरादून, दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में की गई। इस गिरोह ने वैश्विक स्तर पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया और लोगों को जांच एजेंसियों और तकनीकी कंपनियों के अधिकारियों के नाम पर धमकाकर उनसे मोटी रकम वसूली।
ईडी की जांच में सामने आया कि ठगों ने माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी कंपनियों के तकनीकी सहायक बनकर लोगों को फोन किए और उन्हें साइबर अपराधों में फंसाने की धमकी दी। इस डर के कारण कई लोगों ने ठगों को बड़ी रकम ट्रांसफर की। ठगी की गई इस रकम को बाद में क्रिप्टो करेंसी, विशेषकर बिटकॉइन, में बदलकर गिरोह के सरगना को ट्रांसफर किया गया। प्रमुख आरोपी ने बिटकॉइन के रूप में करीब 260 करोड़ रुपये की संपत्ति एकत्रित की।
इस मामले में देहरादून के धर्मपुर निवासी तुषार खरबंदा का नाम भी सामने आया है। ईडी की टीम बुधवार सुबह आदर्शनगर स्थित उसके ठिकाने पर पहुंची और दिनभर दस्तावेजों की जांच की। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भी जब्त कर लिया गया। ईडी सूत्रों के अनुसार, बरामद साक्ष्यों की गहन समीक्षा की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
