हल्द्वानी
हल्द्वानी में जन सुविधा शिविर: जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान
हल्द्वानी। डीएम वंदना के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार जन सुविधा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को वार्ड संख्या 43 छड़ायल स्थित सेकेंड होम रेस्टोरेंट और वार्ड संख्या 44 टीएस कॉलोनी, रेशमबाग में शिविर आयोजित किए गए।

सुबह 10 बजे से अपराह्न तक चले इन शिविरों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपनी समस्याएँ अधिकारियों के सामने रखीं। मौके पर ही विभागीय अधिकारियों ने कई मुद्दों का समाधान किया। विशेष रूप से राशन कार्ड, विद्युत संबंधी शिकायतें, स्ट्रीट लाइट लगाने और मार्गों की मरम्मत जैसे मामलों पर त्वरित कार्यवाही हुई। पूर्ति विभाग को कुल 20 आवेदन मिले, वहीं आधार सेवा केंद्र के माध्यम से 52 आधार कार्ड बनाए और संशोधित किए गए।
इसके अलावा विवाह पंजीकरण हेतु यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत 11 आवेदन प्राप्त हुए। विद्युत विभाग से जुड़ी 10 शिकायतों का भी तुरंत निस्तारण किया गया। स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु प्राप्त 10 आवेदनों पर नगर निगम ने दो दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
नागरिकों ने इस पहल को सराहते हुए जिला प्रशासन का आभार जताया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वार्ड पार्षद पंकज चूफाल और सुरेंद्र मोहन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि मंगलवार, 26 अगस्त को वार्ड 41 और 42 में समरथ गार्डन बैंक्वेट हॉल एवं रघुनाथ बैंक्वेट हॉल में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की।
