उधमसिंह नगर
काशीपुर में ठेकेदार की हत्या का मामला, पत्नी के आरोप पर दो दोस्तों पर मुकदमा दर्ज
काशीपुर। काशीपुर में मध्य प्रदेश से आए एक ठेकेदार की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मृतक केशव राठौर के दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक की पत्नी का आरोप है कि 15 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों ने मिलकर उसके पति की साजिशन हत्या की।
श्योपुर जिले के ग्राम बड़गांव, मध्य प्रदेश निवासी 37 वर्षीय केशव राठौर बीते पांच वर्षों से अपने साथी मुन्नू और राशिद (निवासी वीरपुर, श्योपुर) के साथ ठेके पर भवन निर्माण का काम कर रहा था। इस दौरान काशीपुर में तीन मंजिला इमारत बनाने का कार्य चल रहा था। मृतक की पत्नी देवकी राठौर के अनुसार, इस काम में करीब 15 लाख रुपये उसके पति को दोनों आरोपियों से मिलने थे।
देवकी का कहना है कि 8 जनवरी 2023 को उसके पति पैसे लेने के बहाने घर से निकले, जिसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। आरोप है कि दोनों दोस्तों ने रकम न देने के लिए केशव को बंधक बना लिया। बाद में 31 जनवरी को उन्होंने साजिश के तहत निर्माणाधीन भवन में बने लिफ्ट के गड्ढे में धक्का देकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर परिजन श्योपुर से काशीपुर पहुंचे तो दोनों आरोपी उन्हें मौके पर ले गए, जहां गड्ढे में केशव का शव पड़ा मिला। शव के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट के निशान पाए गए। पत्नी ने आरोप लगाया कि बकाया रकम हड़पने के लिए दोनों दोस्तों ने उसके पति को मौत के घाट उतारा।
मामले में अदालत ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है और सभी बिंदुओं पर तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।
