हल्द्वानी
हल्द्वानी हाईवे पर दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने रौंदा, होटल मैनेजमेंट छात्र करन गुप्ता की मौत
हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से धनपुरी, आनंदपुर निवासी होटल मैनेजमेंट के छात्र करन गुप्ता (20) की मौत हो गई। सिर और गले में गंभीर चोटें आईं। टीपीनगर पुलिस सीसीटीवी से आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
हल्द्वानी। सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार देर रात हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें होटल मैनेजमेंट के एक युवा छात्र की जान चली गई। मृतक की पहचान धनपुरी आनंदपुर पंचायत घर निवासी करन गुप्ता (20) के रूप में हुई है, जो आरटीओ रोड स्थित एक निजी कॉलेज में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। पुलिस के अनुसार, करन रात करीब 12:15 बजे अपने दोस्त से मिलने के लिए बाइक से घर से निकला था।
जैसे ही करन हाईवे पर हिडन लीफ रेस्टोरेंट के पास पहुँचा, एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि करन के सिर और गले में गंभीर चोटें आईं। टक्कर मारने वाला चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। रामपुर रोड से गुजर रहे लोगों ने तुरंत घायल करन को डा. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पहुँचाया। टीपीनगर पुलिस चौकी की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची। दुर्भाग्य से, भर्ती होने के कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान करन की मौत हो गई।
इस हिट एंड रन मामले ने एक बार फिर हाईवे पर रात्रि के समय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने के लिए टीपीनगर पुलिस की टीम हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने के बाद जल्द ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार और गांव में मातम छा गया है। करन गुप्ता की असामयिक मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हल्द्वानी पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी ने इस दुर्घटना को होते देखा हो, तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करे, ताकि आरोपी चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
