उत्तराखंड पुलिस
उत्तराखंड में नशे के सौदागरों पर STF का हंटर: ₹36 लाख की हेरोइन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड STF की ANTF ने देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 123 ग्राम अवैध हेरोइन (कीमत ₹36 लाख) के साथ दो नशा तस्करों- अब्बास और मोहम्मद सावेज को गिरफ्तार किया। सीएम धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के तहत एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। पूरी खबर पढ़ें।
देहरादून। उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 बनाने के मुख्यमंत्री के संकल्प को साकार करने के लिए, राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) लगातार सक्रिय है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर के सख्त निर्देश पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) ने देहरादून में एक बड़ी सफलता हासिल की है। एएनटीएफ और थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 123 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त हेरोइन की कीमत लगभग 36 लाख रुपए आँकी गई है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अब्बास (35) और मोहम्मद सावेज (27) के रूप में हुई है, जो देहरादून के ही निवासी हैं। ये दोनों वाहन द्वारा हेरोइन का परिवहन कर रहे थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे यह हेरोइन बरेली के जाकिर नामक व्यक्ति से खरीदकर लाए थे, जिसे वे देहरादून के आसपास के क्षेत्रों, विशेषकर कॉलेज के विद्यार्थियों को छोटी-छोटी मात्रा में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते थे। यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि एसटीएफ युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए किस हद तक प्रतिबद्ध है।
एसटीएफ की यह कार्रवाई एक सप्ताह के भीतर नशा तस्करी के खिलाफ दूसरी बड़ी सफलता है, जो राज्य में ड्रग्स के नेटवर्क पर लगातार पड़ रहे दबाव को उजागर करती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लालच में न आकर नशा तस्करी न करें और इससे दूर रहें। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ सूचना देने के लिए लोग तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ/ANTF उत्तराखंड से संपर्क कर सकते हैं।
इस ऑपरेशन में एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एसआई दीपक मैठाणी, एचसी मनमोहन, कांस्टेबल दीपक नेगी) और थाना विकासनगर पुलिस (एसआई जयवीर सिंह, कांस्टेबल नरेंद्र) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसटीएफ ने दोहराया है कि ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत उनकी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा।
