अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
अल्मोड़ा चौखुटिया में हड़कंप! स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आंदोलनरत पूर्व सैनिक भुवन कठायत अचानक लापता, तलाश शुरू
स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे चौखुटिया के पूर्व सैनिक भुवन कठायत 25 नवंबर तक सीएम के नहीं आने पर प्राण त्यागने की चेतावनी के बाद सोमवार सुबह से लापता हैं। पुलिस और प्रशासन में हड़कंप, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी।
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। स्वास्थ्य सेवाओं की दुरुस्ती की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के मुख्य संयोजक, पूर्व सैनिक भुवन कठायत अचानक लापता हो गए हैं। भुवन कठायत ने 25 नवंबर तक आंदोलन स्थल पर मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री के नहीं आने पर प्राण त्यागने की गंभीर चेतावनी दी थी। सोमवार सुबह अपने घर से निकलने के बाद से उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है।
चेतावनी के बाद गुमशुदगी से चिंता
भुवन कठायत के लापता होने की खबर मंगलवार को आंदोलन स्थल पर फैलते ही तनाव का माहौल बन गया। उनके माता-पिता और पत्नी सहित अन्य आंदोलनकारी बेहद चिंतित हैं। उनकी गुमशुदगी के कारण पुलिस और प्रशासन की टीम भी असमंजस में है। आंदोलनकारियों ने तत्काल गांव-गांव में फोन कर और अपने स्तर पर भुवन की जानकारी ली, लेकिन कहीं भी उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
प्रशासन और पुलिस की टीम जुटी तलाश में
भुवन के लापता होने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। चौखुटिया की तहसीलदार तितिक्षा जोशी ने बताया कि भुवन कठायत के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रशासन और पुलिस की टीमें उनके करीबियों, रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ कर रही हैं। साथ ही, क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की गश्त भी बढ़ा दी गई है। लापता होने के कारणों को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
भावुक परिजनों ने लगाई गुहार
भुवन के अचानक लापता होने से उनके परिजन सदमे में हैं। उनके पिता भोपाल सिंह और माता कलावती देवी ने भावुक होकर पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द तलाश किया जाए। उनकी चिंतित पत्नी ने भी पुलिस को तहरीर देकर भुवन कठायत की गुमशुदगी दर्ज कराई है। दिन भर आंदोलन स्थल पर तनाव और बेचैनी का माहौल रहा, क्योंकि सभी को आशंका है कि कहीं भुवन ने अपनी चेतावनी के अनुरूप कोई बड़ा कदम न उठा लिया हो।
