हल्द्वानी
आर्यमान विक्रम बिड़ला विद्यालय में विजयदशमी एवं नवरात्रि का भव्य आयोजन
हल्द्वानी। आर्यमान विक्रम बिड़ला विद्यालय में विजयदशमी एवं नवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा और डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया।

पवित्र श्लोक-पाठ और प्रेरणादायी प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र श्लोक-पाठ और सामूहिक प्रार्थना से हुआ, जिसने पूरे विद्यालय प्रांगण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। विद्यार्थियों ने प्रेरक विचारों की प्रस्तुति देकर सभा को और भी ऊर्जावान बनाया। विजयदशमी के महत्व पर आधारित रोचक कथात्मक नाट्य-प्रस्तुति ने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया।

सांस्कृतिक रंगों से सजी प्रस्तुतियाँ
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय परिसर उत्सव की भावना से सराबोर रहा।

प्रधानाचार्य का प्रेरक संदेश
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवेश मेहरा ने विजयदशमी के मूल संदेश – सत्य, साहस और सद्गुणों की विजय – पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “जीवन की कठिनाइयों में यदि हम ईमानदारी और नैतिक मूल्यों पर अडिग रहते हैं तो सफलता निश्चित है।” उनके प्रेरक शब्दों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के मन में नई ऊर्जा का संचार किया।
विशेष डांडिया नृत्य में माताओं की भागीदारी
नवरात्रि की पावन बेला पर नर्सरी, एल.के.जी. और यू.के.जी. की माताओं के लिए विशेष डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अध्यापिका श्रीमती वंदना टम्टा द्वारा दुर्गा माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया।
गरिमामयी उपस्थिति और अभिभावकों की सराहना
इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री प्रकाश कुमार और मुख्य अध्यापिका श्रीमती वंदना टम्टा भी उपस्थित रहीं। अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन की इस पहल की भरपूर सराहना की और आभार व्यक्त किया।
