हल्द्वानी
हल्द्वानी में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, रामनगर में टब में डूबा मासूम
हल्द्वानी। रामपुर रोड पर मंगलवार को दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि युवक मौके पर ही दम तोड़ बैठा। हादसा इतना भीषण था कि उसके सिर के चीथड़े सड़क पर बिखर गए और नेशनल हाईवे खून से सन गया। मृतक अपनी बीमार मां के लिए दवा लेकर लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता, रावतनगर निवासी जगमोहन सूंठा पुत्र देवीदत्त सूंठा बैंक का कैश वाहन चलाते थे। मंगलवार दोपहर वह अपनी बीमार मां की दवा लेने के लिए एसटीएच अस्पताल आए थे। दवा लेकर घर लौटते समय रामपुर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक समेत वे सड़क पर गिर पड़े और ट्रक के पहियों तले बुरी तरह कुचल गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रामनगर, संवाददाता।
रामनगर क्षेत्र के छोई में मंगलवार को पानी से भरे टब में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई। परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी केसरी अपने परिवार के साथ छोई में रहकर मजदूरी करता है। मंगलवार को वह रोज की तरह काम पर चला गया। उसकी पत्नी तीन बच्चों को लेकर घर से कुछ दूरी पर स्थित सिंचाई नहर में कपड़े धोने गई थी। इसी दौरान घर पर अकेला उसका एक साल का बेटा सुमित खेलते-खेलते घर के बाहर रखे पानी से भरे टब में जा गिरा। पानी में डूबने से उसकी सांसें थम गईं।
जब मां घर लौटी तो बेटे को टब में डूबा देख चीख उठी। परिजन तत्काल उसे अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई यूनुस ने बताया कि केसरी परिवार संग निर्माणाधीन भवनों में काम करने के लिए पश्चिम बंगाल से छोई आया था।
इन दोनों घटनाओं से हल्द्वानी और रामनगर में गमगीन माहौल है। जहां सड़क हादसे ने एक परिवार का सहारा छीन लिया, वहीं मासूम की मौत से प्रवासी मजदूर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
