देहरादून
ऋषिकेश में हादसा: गंगा में नहाते समय नोएडा का युवक लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गोवा बीच पर रविवार को गंगा में नहाते समय दिल्ली-नोएडा का एक युवक लापता हो गया। राफ्ट गाइड ने एक को बचाया, जबकि दूसरा पिंटू शर्मा (24) तेज बहाव में बह गया।
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में स्थित गोवा बीच पर रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली-नोएडा से घूमने आए तीन दोस्त गंगा में नहा रहे थे, तभी उनमें से एक युवक गंगा के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। यह घटना डीएम कैंप कार्यालय के समीप हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लापता युवक की पहचान पिंटू शर्मा (24 वर्ष) के रूप में हुई है और उसकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ (SDRF) टीम का सर्च अभियान जारी है।
राफ्ट गाइड ने बचाया एक युवक को
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 3:15 बजे पिंटू शर्मा अपने दो दोस्तों, अक्षय (18) और अभिषेक शर्मा (18) के साथ गोवा बीच पर नहा रहा था। अचानक दो युवक गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए और बहने लगे। उसी दौरान पास से गुजर रही एक राफ्ट पर मौजूद गाइड की नजर उन पर पड़ी। राफ्ट गाइड ने तुरंत साहस दिखाते हुए अपनी नाव से एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरा युवक पिंटू शर्मा तेज धारा में बहकर ओझल हो गया।
लापता युवक की हुई पहचान, SDRF जुटी खोज में
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि लापता युवक की पहचान पिंटू शर्मा पुत्र विजयपाल शर्मा, निवासी सोरखा, सेक्टर-115 नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के रूप में हुई है। पिंटू शर्मा के दोस्तों ने घटना की पूरी जानकारी दी। एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक गंगा की तेज धारा में सर्च अभियान जारी रखा, लेकिन लापता युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
पर्यटकों के लिए चेतावनी और सुरक्षा के उपाय
यह दुखद घटना एक बार फिर गंगा नदी में नहाने वाले पर्यटकों के लिए चेतावनी है कि वे नदी के तेज बहाव और गहरे पानी के खतरों को नजरअंदाज न करें। नदी के किनारे लगे चेतावनी बोर्डों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। इस तरह के हादसों को रोकने के लिए प्रशासन को गोवा बीच जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा गार्डों की तैनाती बढ़ानी चाहिए।
