हल्द्वानी
हल्द्वानी में नालों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, 762 कब्जे चिह्नित, विरोध शुरू
हल्द्वानी। शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने नालों से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। बुधवार को रकसिया और देवखड़ी नालों में अतिक्रमण चिह्नित करने के बाद मकानों पर लाल निशान लगाने की कार्रवाई जारी रही। प्रशासन द्वारा रकसिया नाले में 386 और देवखड़ी नाले में 376 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं।
जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर एसडीएम राहुल शाह की अध्यक्षता में एक संयुक्त समिति गठित की गई थी। इसमें राजस्व विभाग, नगर निगम, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, भूवैज्ञानिक विशेषज्ञ और जीआईएस विश्लेषकों को शामिल किया गया। समिति ने ड्रोन, जीआईएस सर्वे और राजस्व अभिलेखों के माध्यम से अतिक्रमण की पहचान की।
रिपोर्ट में सामने आया कि अतिक्रमण के चलते नालों का प्राकृतिक प्रवाह बाधित हो गया है, जिससे बारिश में जलभराव और जलनिकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए हैं।
हालांकि देवखड़ी नाले से सटे आवास विकास क्षेत्र में मंगलवार को जब घरों पर लाल निशान लगाए गए, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि ये मकान 50 साल से अधिक पुराने हैं, जिनकी विधिवत रजिस्ट्री व दाखिल खारिज भी हुई है। आरोप लगाया गया कि प्रशासन ने जिन भवनों का कभी आवंटन किया, अब उन्हीं को तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन ने आपत्तियों के निस्तारण के लिए जनसुनवाई कैंप लगाए हैं।
