हल्द्वानी
अवैध सॉफ्ट ड्रिंक फैक्ट्री पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, फैक्ट्री सील
हल्द्वानी। बुधवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने वनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक का बगीचा इलाके में छापेमारी कर एक अवैध रूप से संचालित सॉफ्ट ड्रिंक फैक्ट्री को सील कर दिया। फैक्ट्री न तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) से लाइसेंस प्राप्त थी, न ही इसके पास वैध निर्माण अनुमति थी। यह कार्रवाई एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट और लेखपाल अरुण देवरानी के नेतृत्व में की गई।
निरीक्षण के दौरान टीम को फैक्ट्री में औद्योगिक सीओ₂ गैस का उपयोग करते हुए सॉफ्ट ड्रिंक का निर्माण होता पाया गया। वहीं, उत्पाद की सामग्री सूची, बिक्री-खरीद रजिस्टर अथवा किसी भी प्रकार के अभिलेख मौजूद नहीं थे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मौके से नमूने लेकर जांच के लिए रुद्रपुर स्थित राजकीय प्रयोगशाला भेजे हैं।
टीम ने संदेहास्पद गतिविधियों को देखते हुए फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। एसडीएम राहुल शाह ने कहा कि प्रशासन इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई जनस्वास्थ्य सुरक्षा और उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए की गई है। प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि यदि वे इस प्रकार की अवैध इकाइयों की जानकारी रखते हों तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।
