उधमसिंह नगर
सितारगंज कॉलेज: नामांकन रद्द होने पर छात्रा ने कॉलेज की छत पर चढ़कर किया हंगामा, पेट्रोल से दी आत्मदाह की धमकी!
सितारगंज राजकीय महाविद्यालय में नामांकन रद्द होने से नाराज़ छात्रा राजविंदर कौर पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ी। हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी का आरोप। कॉलेज में मचा हड़कंप।
सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एक बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब छात्रा राजविंदर कौर ने अपने छात्रसंघ अध्यक्ष पद के नामांकन को गलत तरीके से निरस्त किए जाने का विरोध करते हुए कॉलेज भवन की छत पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी दी।
नामांकन रद्द कर दूसरे को किया गया निर्विरोध घोषित
छात्रा राजविंदर कौर ने महाविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए विधिवत नामांकन दाखिल किया था। हालांकि, प्रशासन ने उनका नामांकन अचानक खारिज कर दिया और दूसरे प्रत्याशी को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया। राजविंदर कौर का दावा है कि उनका नामांकन गलत तरीके से निरस्त किया गया और उनका पक्ष तक नहीं सुना गया, जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है।
छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 15 दिनों के भीतर मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया था। राजविंदर ने 28 सितंबर और 18 अक्तूबर को अपना प्रत्यावेदन भी दिया, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया और मामले को दबाने की कोशिश की। इसी मजबूरी में उन्हें पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ना पड़ा, जिससे कॉलेज में हड़कंप मच गया। कक्षाओं से छात्र बाहर आ गए।
कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन देकर छात्रा को उतारा
हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्रा को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद महाविद्यालय प्रशासन और छात्रा के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ।
इस संबंध में, प्राचार्या डॉ. रेनू रानी बंसल ने मीडिया को बताया कि महाविद्यालय में गठित शिकायत निवारण प्रकोष्ठ इस मामले की सुनवाई करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों पक्षों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। कानूनी सलाह लेने के बाद हाईकोर्ट के आदेशों का पूर्ण रूप से पालन कराया जाएगा। यह घटना छात्र राजनीति में प्रशासनिक पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
