नई दिल्ली
सोशल मीडिया दोस्ती के बाद नैनीताल की युवती से दुष्कर्म, आरोपी पर मुकदमा दर्ज
नैनीताल। नैनीताल निवासी एक युवती ने दिल्ली निवासी युवक पर सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती कर धोखे से दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि युवती ने दी तहरीर में बताया कि कुछ वर्ष पहले उसकी सोशल मीडिया पर दिल्ली निवासी युवक श्याम से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच चैट और बातचीत होती रही। कुछ समय बाद युवक नैनीताल आया और एक होटल में मिलने बुलाया। आरोप है कि युवक ने होटल में उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने उसे दिल्ली बुलाया और वहां भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
युवती का कहना है कि आरोपी ने उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे, जिनका उसने बाद में गलत इस्तेमाल किया। युवक ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी अश्लील फोटो पोस्ट कर उसे बदनाम करने की भी धमकी दी।
इस घटना के सामने आने के बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इधर, एसपी अपराध जगदीश चंद्र ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर दिल्ली निवासी श्याम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
