हरिद्वार। भारतीय मौसम विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 16 एवं 17 जुलाई, 2023 तक जनपद हरिद्वार में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया हैं, जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा जिला आपात कालीन परिचालन केन्द्र, में एक आपातकालीन बैठक बुलायी गयी।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0 से जनपद अन्तर्गत बाधित मार्गो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए तत्काल क्षतिग्रस्त मार्गो को बहाल किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा लो0नि0वि0 की तीनों डिवीजन (हरिद्वार/रुडकी/लक्सर) को कार्य प्रारम्भ के सापेक्ष रु0 20.00 लाख की दर से कुल रु0 60.00 लाख की धनराशि अग्रिम अवमुक्त की गयी। अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड, हरिद्वार से क्षति की जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त सिंचाई विभाग हरिद्वार को कुल 40.00 लाख की धनराशि अग्रिम उपलब्ध करायी गयी। तद्क्रम में आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद हरिद्वार को वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य आपदा मोचन निधि(एसडीआरएफ) मद में प्रथम किश्त के रुप में 10.00 करोड तथा द्धितीय किश्त के रुप में 20.00 करोड, इस प्रकार कुल रु0 30.00 करोड तथा आपदा न्यूनीकरण मद के अन्तर्गत कुल 1.00 करोड, पेयजल योजनाओं की तात्कालिक मरम्मत/पुनर्निर्माण हेतु 4.00 करोड की धनराशि प्राप्त हुई हैं। इस प्रकार जनपद को 35.00 करोड की धनराशि शासन से प्राप्त हुइर् है।
राज्य आपदा मोचन निधि से तात्कालिक अहेतुक, गृह अनुदान, जन हानि पशु हानि के सापेक्ष आज की तिथि तक 20.36 लाख की धनराशि वितरित की गयी।
मुख्य चिकित्साधिकारी, हरिद्वार को बाढ़ प्रभावित व जल भराव वालें क्षेत्रों में जल-जनित व सवंमित बीमारियों से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में स्टाॅफ तैनात किये जाने व मेडिकल किट, दवाईयों आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था तथा पशुचिकित्साधिकारी, हरिद्वार को पशुओं के लिए चारे की समुचित व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्रांे्र ंमे ंस्थानीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, हरिद्वार को साफ-सफाई, जल निकासी उपरान्त कीटनाशक दवाईयो के छिडकाव आदि हेतु निर्देशित करते हुए प्रतिदिन की सूचना आपदा प्रबन्धन, विभाग को मय फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराये जाने हेतु आदेश निर्गत किये गये।
तहसील लक्सर अन्तर्गत बाढ़ से प्रभावित 33 ग्रामों के कुल प्रभावित 81 परिवारों को अस्थायी राहत केन्द्रों यथा-बरात घर, पंचायत घर, राधाकृण मन्दिर म ेंशिफ्ट किया गया है तथा 2775 परिवार प्रभावित हैं। तहसील लक्सर में कतिपय स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधति है तथा विद्युत आपूर्ति बहाल किये जाने की कार्यवाही गतिमान हैं। तहसील हरिद्वार अन्तर्गत 14 ग्राम बाढ़ से प्रभावित होने के दृष्टिगत 141 परिवारों के 650 व्यक्तियों को राहत सामग्री वितरित की गयी है।तहसील रुड़की अन्तर्गत 22 ग्रामबाढ़ से प्रभावित होने के दृष्टिगत 750 परिवारों के लगभग 3200 व्यक्तियों को सहायता राशि वितरित किये जाने की कार्यवाही गतिमान है।तहसील भगवानपुर अन्तर्गत 02 ग्राम बाढ़ से प्रभावित होने के दृष्टिगत 90 परिवारों के लगभग 380 व्यक्तियों को राहत वितरण की जा रही हैं। भारीवर्षा/अतिवृष्टि के कारण जनपद में 05 भवनपूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हुए है तथा लगभग 205 भवन आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुए है।
हरिद्वार तहसील अन्तर्गत 02 पशुहानि तहसील रुडकी में 02 छोटेप् ाशुहानि व 1000/-मुर्गी के बच्चों की मृत्यु हुई है। तहसील लक्सर के ग्राम हबीबपुर कुण्डी में स्व0 सतपाल पुत्र श्री कशमीरा उम्र लगभग 47 वर्ष की तथा ग्राम बसेडी खादर में वाल्मिकी काॅलोनी में निवासरत स्व0 अजय कुमार पुत्र श्री दीप चन्द उम्र लगभग 27 वर्ष तथा 01 व्यक्ति लक्सर में निवासरत की बाढ़ के पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी है तथा तहसील हरिद्वार अन्तर्गत स्व0 जय प्रकाश पुत्र श्री फूल सिंह उम्र लगभग 50 वषर् निवासी-ग्राम जियापोता की पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी हैं। तहसील रुडकी में स्व0 अलीउसा पुत्र सलमान उम्र 07 वर्ष मृत्यु हुई हैं, इस प्रकार कुल 05 जनहानि हुई है।
जनपद में 01 राज्य मार्ग, 01 अन्य मार्ग, 12 ग्रामीण मार्ग, कुल 14 सडक मार्ग बाधित हैं। राहत बचाव कार्यो में बी0ई0जी0/भारतीय सेना-3 टीमों में कुल 91 जवान, एन0डी0आर0एफ0 की 4 टीमों में 75 जवान, एस0डी0आर0एफ0 की 2 टीमों में 16 जवान, अग्निशमन विभाग की कुल 05 टीमो ंमें 35 जवान, इस प्रकार कुल 17 टीमें तथा 237 जवान तैनात हैं। इसके अतिरिक्त 02 बी0ई0जी0 की टीमों का ेतैनात किये जाने हेतु अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया है, उक्त के अतिरिक्त आपदा मित्र ग्रामीण स्वयंसेवकों, सामाजिक/धार्मिक/औद्योगिक संस्थाओं का भी निरन्तर सहयोग लिया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबन्धन के तहत विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रत्येक प्रभावित ग्रामवार हेतु अधिकारियों को नोडल नामित करत ेहुए टीम गठित की गयी हैं। लक्सर एवं खानपुर क्षेत्र हेतु ऋषिकेश तपोवन से प्राईवेट 08 सदस्यीय टीम को 04 राफ्ट सहित अधिग्रहित कर लक्सर में तैनात किया गया है, तथा तात्कालिक आवश्यकता के दृष्टिगत 01 राफ्ट क्रय कर तहसील लक्सरको उपलब्ध करायी गयी है, जिसके संचालन हेतु रुडकी जल पुलिस की 04 सदस्य टीम को लक्सर में तैनात किया गया हैं। शांतिकुंज से भी टीम राहत बचाव कार्यो के लिए लक्सर रवाना हो गयीहैं। जिलापूर्ति विभाग द्वारा कुल 2603 राशन किट तैयार लक्सर एवं खानपुर, रुडकी, भगवानपुर, हरिद्वार को उपलब्ध कराय ेगये, तथा निजी संस्थाओं द्वारा 2000/-राशन किट प्रभावित क्षेत्र में उपलब्ध करायी गयी है। यह जानकारी आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत ने दी है।
16 जुलाई को उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, सुनिए किस जिले में होगी
By
Posted on