भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित समारोह में नैनीताल जिले की कालाढूंगी क्षेत्र से सुश्री अराध्या मिश्रा को निबंध प्रतियोगिता में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिसका पुरुस्कार निर्वाचन विभाग के अधिकारियों द्वारा उनको प्रदान किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला नैनीताल को मिली थीम – हेल्प डेस्क, के विषय में सुश्री अराध्या मिश्रा द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के समक्ष नैनीताल जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए इसका शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसकी माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा कर हौसला आफजाई की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह, श्री दिलीप जावलकर, सचिव, श्री वी षणमुगम, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डॉ विजय कुमार जोगदंडे, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लोक गायिका पदमश्री बसंती बिष्ट, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अतिरिक्त कई सम्माननीय जन उपस्थित रहे।
अराध्या मिश्रा की इस उपलब्धि पर वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ के चेयरमैन श्री सी एस जोशी, प्रधानाचार्य श्री केदार पलड़िया, समस्त गुरुजनों एवम् क्षेत्रवासियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवम् उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।