देहरादून
तेज रफ्तार फिर बनी जानलेवा: देहरादून में दो हादसों में दो लोगों की मौत, कई घायल
देहरादून। दून में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। रविवार आधी रात चंदाताल, मेहूंवाला में रेस लगा रही दो तेज रफ्तार कारें आपस में भिड़ गईं। इस टक्कर में आगे जा रही एक कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान राजू पुत्र नाती राम (34) निवासी चंदाताल, मेहूंवाला के रूप में हुई है। हादसे में ई-रिक्शा सवार दिलशाद (39), कालू (33) व ई-रिक्शा चालक कमल (45) गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां एक को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने हादसे वाली एक कार कब्जे में ले ली है, जबकि आरोपी दूसरी कार छोड़कर फरार हो गया। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर राहिल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इससे पहले रविवार तड़के आशारोड़ी बैरियर पर भीषण हादसा हुआ था, जहां तेज रफ्तार से दौड़ रही एक कार सीमेंट से लदे ट्राले में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
उधर, एक अन्य हादसे में जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे के समीप ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र ओम रतूड़ी (19) की स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल ओम को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता संजय रतूड़ी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय में सहायक निदेशक के पद पर तैनात हैं।
दोनों हादसों से क्षेत्र में शोक की लहर है, जबकि पुलिस जांच में जुटी है ताकि आरोपियों को सजा दिलाई जा सके और भविष्य में इस तरह के हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
