हल्द्वानी
बनभूलपुरा फैसला: हल्द्वानी में आज सुबह 8 से रात 9 बजे तक रूट बंद, भारी डायवर्जन लागू! 5 ड्रोन और भारी फोर्स तैनात
सुप्रीम कोर्ट के बनभूलपुरा रेलवे भूमि पर संभावित फैसले के चलते हल्द्वानी में 13 घंटे (सुबह 8 से रात 9 बजे) तक यातायात डायवर्ट। 40 CCTV, 5 ड्रोन और भारी फोर्स तैनात। चेक करें डायवर्जन प्लान।
हल्द्वानी। वनभूलपुरा में रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का संभावित फैसला आने वाला है। इस महत्वपूर्ण फैसले के मद्देनजर, नैनीताल पुलिस ने व्यापक यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था मंगलवार को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक, यानी कुल 13 घंटे, लागू रहेगी। इस दौरान वनभूलपुरा से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी होगी। गैर-आवश्यक सेवा वाले भारी माल वाहक वाहनों को जिले की सीमा पर ही रोका जाएगा।
वनभूलपुरा क्षेत्र में पूर्ण प्रतिबंध और निगरानी
सुरक्षा कारणों से वनभूलपुरा क्षेत्र के कई प्रमुख एंट्री पॉइंट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इनमें गौलापुल से ताज चौराहा, रेलवे स्टेशन तिराहा से वनभूलपुरा, मंगलपड़ाव–घास मंडी मार्ग और तिकोनिया रूट शामिल हैं। इन क्षेत्रों के यात्री और वाहन वाया तीनपानी फ्लाईओवर होकर ही आवाजाही कर सकेंगे। एसपी सिटी के मुताबिक, पूरे क्षेत्र में 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी, जबकि आसमान से पांच ड्रोन से निगेहबानी होगी, जिन्हें एक विशेष टीम संचालित कर रही है। सोमवार शाम तक पुलिस ने घरों की छतों की भी जाँच की।
पुलिस बल की भारी तैनाती और रूट डायवर्जन
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वनभूलपुरा क्षेत्र में तीन एसपी, चार सीओ, आठ निरीक्षक, 22 दरोगा सहित 80 महिला और पुरुष कांस्टेबल तैनात हैं। साथ ही, दो कंपनी पीएसी, फायर ब्रिगेड, आईआरबी, आरपीएफ, जीआरपी और आईटीबीपी समेत अन्य विभागों की फोर्स भी तैनात है। क्षेत्र को चारों ओर से सुरक्षा के लिहाज से कवर किया गया है। यातायात डायवर्जन के तहत, रामपुर-रुद्रपुर से आने वाले वाहन पंतनगर तिराहा से नया बाईपास होते हुए किच्छा-सितारगंज रूट से आगे जाएंगे, जबकि पर्वतीय जनपदों से आने वाले वाहन नैनीताल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे और उन्हें चम्पावत-टनकपुर रोड का उपयोग करना होगा।
