हल्द्वानी
भीमताल: 31वें ऑल इंडिया कराटे समर कैंप में शामिल होने पहुंचे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
हल्द्वानी। 31वां ऑल इंडिया कराटे समर कैंप भीमताल में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से कराटे खिलाड़ियों का जत्था हल्द्वानी पहुंचा। खिलाड़ियों के पहुंचते ही यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस कराटे कैंप का आयोजन कियूकिशन कराटे फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सियान बसंत सिंह और राष्ट्रीय सचिव हरीश पांडे के नेतृत्व में किया जा रहा है। कैंप में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, असम समेत विभिन्न राज्यों से लगभग 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया है।
कियूकिशन कराटे फाउंडेशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रूपेन्द्र नागर ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को आत्मनिर्भर बनाना, खासकर महिलाओं को आत्मरक्षा, मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त करना है। कराटे जैसे मार्शल आर्ट्स के माध्यम से बच्चों और युवाओं को अनुशासन, सहनशीलता और आत्मविश्वास का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। खिलाड़ियों के स्वागत समारोह में प्रदेश अध्यक्ष रूपेन्द्र नागर के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद इस्लाम, प्रदेश सचिव दीपक रावल, जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, लकी सिंह नेगी और हरीश कश्यप समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को गुलदस्ते और माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कैंप के सफल आयोजन और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन और आयोजन समिति ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। शिविर में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए देश के अनुभवी कोच भी मौजूद रहेंगे।
