खेल-खिलाड़ी
पतलोट में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न,
विभिन्न वर्गों में राइका पैटना, भीडापानी, खंनस्यू और पतलोट बने चैंपियन
धानाचूली(नैनीताल) पीएम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट के प्रांगण में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण समापन हुआ। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
अंडर-14 बालक वर्ग में राइका पतलोट, अंडर-17 बालक वर्ग में राइका पैटना, अंडर-19 बालक वर्ग में राइका भीडापानी, जबकि अंडर-17 बालिका वर्ग में राइका खनस्यू की टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर ब्लॉक स्तरीय खिताब अपने नाम किया। विजेता टीमों को आयोजक मंडल द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष शाह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, एकाग्रता और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता के दौरान राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व विकास का आधार बनती हैं।
ब्लॉक समन्वयक विकास चौहान ने सभी शारीरिक शिक्षकों से प्रतियोगिता को निर्विवाद और सफल बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर हर्षदीप सिंह, गोकुल लोहनी, रोहित चौधरी, गीता रजवार, कमलेश कुमार, धर्मेंद्र बोहरा, हरिओम मेलकानी, जयंती जोशी, गीता सहित अनेक शिक्षक व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
