राज्य विभाग कर ने बिटुमिन और तेल कारोबारियों पर की कार्यवाई
देहरादून। प्रदेशभर में राज्य विभाग कर ने बिटुमिन और तेल कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापे मार कर 12 करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी पकड़ी। बारह फर्मों के कुल 16 प्रतिष्ठानों पर छापों के दौरान कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए। कुछ कंपनियों ने मौके पर ही 1.13 करोड़ रुपये का कर जमा कराया।
आयुक्त कर डॉ.अहमद इकबाल के निर्देश पर कर अधिकारियों ने बुधवार को छापेमारी की थी। कार्रवाई देर शाम तक जारी रही और अधिकारी देर रात तक कर चोरी के आकलन में जुटे रहे। गुरुवार को राज्य कर मुख्यालय ने उक्त कार्रवाई का ब्योरा जारी किया। उन्होंने बताया कि देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, हल्द्वानी और रुद्रपुर स्थित फर्मों बिटुमिन और तेल कंपनियों पर लंबे समय से नजर थी। ये फर्में राज्य से बाहर स्थित फर्मों के बिलों की आड़ में बोगस आईटीसी का लाभ लेकर जीएसटी की चोरी कर रही थीं। इस फर्जीवाड़े को छिपाने के किलए बिल टू शिप टू मॉड्यूल का सहारा लिया जा रहा था। डॉ.अहमद ने बताया कि प्रथम दृष्टया इन फर्मों में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की कर चोरी मिली है। फर्मों के दस्तावेज, कंप्यूटर,मोबाइल फोन आदि जब्त कर जांच की जा रही है।
देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, हल्द्वानी और रुद्रपुर में छापा, 12 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
By
Posted on