आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां चला रही है जिलेभर में जागरूकता अभियान
बहादराबाद(हरिद्वार)- जिले में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बहादराबाद ब्लाक के रोहलकी क्षेत्र के 13 लोगों की एलाइजा टेस्ट रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। एक साथ 13 लोगों में डेंगू की पुष्टि होने से रोहलकी डेंगू का हाॅटस्पाॅट बन गया है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम भी वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहा है। गुरूवार को जिला अस्पताल के फिजिशियन की ओपीड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए दो मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह के मुताबिक बुधवार तक 74 मरीजों की एलाइजा टेस्ट रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में डेंगू को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जनता को घरों के कूलरों में रोजाना पानी बदलने, घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही है। हरिद्वार शहर में नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि किसी क्षेत्र में डेंगू का मरीज पाया जाता है, तो वहां पुनः कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. रामप्रकाश ने बताया कि डेंगू के लक्षण पाए जाने पर दो मरीजों के रेपिड टेस्ट की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। दोनों मरीजों में एक पंजाब तो दूसरा पथरी क्षेत्र का है। दोनों मरीजों को भर्ती कर लिया गया है।