उत्तराखण्ड
देहरादून: शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगा 50 लाख का अनुग्रह अनुदान
देहरादून। देश की आन-बान-शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब शहीद सैनिकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रूप में 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। सैनिक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सुनील सिंह ने सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत वर्ष 26 जुलाई को राज्य की वीरभूमि के वीर जवानों और उनके परिजनों के सम्मान में इस घोषणा की थी। अब तक शहीद सैनिकों के आश्रितों को 10 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के रूप में दिया जाता था, लेकिन अब यह राशि पांच गुना बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गई है। यह नई व्यवस्था 26 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपने सैनिकों, शहीदों, शहीद आश्रितों और पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अनुग्रह अनुदान में बढ़ोतरी के इस फैसले के जरिए सरकार ने अपने सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का संदेश दिया है।
हालांकि, इस निर्णय को लागू करने की तारीख को लेकर वित्त विभाग की ओर से कुछ आपत्तियां लगाई जा रही थीं, जिससे मामला अटका हुआ था। बीती 16 मई को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने तिथि विवाद को सुलझाते हुए इस आदेश के शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री स्वयं सैनिकों के कल्याण से जुड़े मामलों की निगरानी कर रहे हैं।
सैनिक कल्याण विभाग ने बताया कि अनुग्रह अनुदान में वृद्धि से शहीद सैनिकों के परिजनों की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और उनके प्रति राज्य सरकार का कर्तव्य भी पूरा होगा।
