मौहल्लेवासी थे परेशान, शिकायत हुई छापामारी, आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
काशीपुर। मौ टांडा उज्जैन में बीती शाम पकड़ में आये सैक्स रैकेट की जानकारी पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी। सूचनाएं एकत्र कर रूद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी बसंती आर्य के नेतृत्व में काशीपुर पुलिस और एसओजी ने शाम को पांच बजे मौके पर धावा बोल दिया।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि टीम को मुखबिर ने बताया कि टाण्डा उज्जैन चौराहा के पास स्थित महामाया मेडिकल स्टोर के बगल मे एक महिला काफी समय से किराये पर अकेले रहती है। जो मकान में अनैतिक कार्य करती व कराती है। उसके घर में अक्सर बाहर से अनजान युवक आते जाते रहते है। कुछ समय पहले ही कुछ युवक उस महिला के घर मे आये हुये है । महिला की हरकतो के कारण आस पास के लोग काफी परेशान है। जिसे आसपास के लोगो के द्वारा कई बार समझाया जा चुका है। परन्तु उसके आचरण मे कोई सुधार नही हो रहा है। बाहर के युवक व युवतियो का उसके घर में टाईम बेटाईम आना जाना लगा रहता है। जिस कारण यहा रहने वाले युवाओ पर इसका बुरा प्रभाव पड रहा है व माहौल काफी गन्दा हो रहा है।
पुलिस टीम मुखबिर को सरकारी वाहन में साथ लेकर मौके पर पहुंचे और उसके द्वारा बताए गए मकान में छापा मारा। थोड़ी देर बाद वहां सी ओ वंदना वर्मा भी स्थानीय पुलिस बल लेकर पहुंच गई। मौके पर मौहल्ला के कुछ लोगों को साथ लेकर घर के दोनो गेट घेरकर अन्दर प्रवेश किया और गेट से अन्दर प्रवेश करते ही उपर छत को जाने वाली सीढियों में एक युवक व युवती आपस मे बाते करते हुये पाये गये और हम पुलिस टीम को देखकर सीढ़ियों से उपर छत को भागने लगे जिन्हें पुलिस कर्मियो ने पकड़ लिया। पकडे गये युवक व युवती से नाम पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा तो युवती के द्वारा अपना नाम चांनी निवासी सरवरखेडा प्राइमरी स्कूल के पास कुण्डा उम्र करीब 26 वर्ष तथा युवक के द्वारा अपना नाम मुकेश यादव पुत्र रामसुरेश यादव निवासी बी 112 गली नम्बर 24 महावीर एनक्लेव पार्ट 02 उत्तमनगर, पश्चिम दिल्ली हाल निवासी मुकेश के मकान में किरायेदार निकट सीएनजी पैट्रोल पम्प के पास चुगी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उम्र करीब 23 वर्ष बताया कि कमरे के अन्दर कुछ ग्राहको को गलत काम करने के लिये भेजा है। दोनो यहां पर से यहा पर से रोड की निगरानी व ग्राहको के आने का इन्तजार कर रहे है।
पुलिस को पूछताछ मे बताया कि वह प्रति ग्राहक 1500 रुपये से लेकर 3000 रूपये तक लेते है। जिन्हे आपस में बांट लेते है। बन्द कमरों की तलाशी करवाने में वह लोग आनाकानी करने लगे। तब सख्ती बरतने पर से उन लोगों ने अपनी भाषा मे आवाज देकर पहले कमरे का दरवाजा खुलवाया ।दरवाजा खुलते ही पुलिस टीम जब कमरे में घुसी तो पाया कि एक युवती अर्धनग्न अवस्था तथा उसके पास में दो युवक नग्न अवस्था में लेटे हुये है।
पुलिस टीम को देखकर सभी एकदम से सकपका कर बैड पर पड़ी चादर को खीचकर स्वयं को ढकने लगे । एक युवक दरवाजा भागने का प्रयास करने लगा जिसे एस एस आई प्रदीप मिश्रा व उ०नि० ललित बिष्ट के द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया।पुलिस को आरोपियों ने अपने नाम दीमाया पत्नी रामया निवासी बी 112 गली नम्बर 24 महावीर इनक्लेव पार्ट 02 उत्तमनगर, पश्चिम दिल्ली हाल निवासी मुकेश का मकान, सतेन्द्र कुमार सत्यम पुत्र उमेश सिंह निवासी फरीदनगर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उम्र करीब 30 वर्ष (आटो चालक) व हेमन्त कुमार पुत्र शौकीन सिंह निवासी नई कालोनी कालागढ पौढ़ी गढवाल उम्र करीब 40 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम धीर सिंह पुत्र मेघराज सिंह निवासी नई कालोनी कालागढ पौढी गढवाल उम्र करीब 32 वर्ष बताया।
उन्होंने बताया कि चांनी उर्फ डिम्पल से हमारी पुरानी पहचान है। हम डिम्पल को फोन करके बता देते है। वह हमारे लिये लडकियों की व्यवस्था अपने ही घर में करवा देती है। बदले में हम उसे तय की गयी धनराशि दे देते है। युवती के द्वारा बताया गया कि मुकेश यादव मेरा देवर लगता है। डिम्पल तथा मेरा देवर मुकेश यादव दोनो मिलकर ग्राहक लाते है। जो रूपया मिलता है उसको आपस में बांट लेते है ।आज तीन ग्राहक इकटठे आ गये थे और कोई और लड़की ना होने के कारण मे ही तीनो ग्राहकों के साथ कमरे मे चली गयी थी । मकान मे बने अन्य दो कमरों को चैक किया गया कमरो मे केवल घरेलू सामान पाया गया। पुलिस को तलाशी के दौरान कमरे से प्रयोग किये हुये क्रीम कलर के 06 कण्डोम तथा बेड के गददे के नीचे से बिना प्रयोग के 09 कण्डोम पाये गये । आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6/7/8 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।