हल्द्वानी
क्वारब डेंजर जोन में दोहरा खतरा: पहाड़ी दरकने और सड़क धंसने से आवाजाही पर संकट
हल्द्वानी/अल्मोड़ा। पर्वतीय जिलों के अलावा तराई क्षेत्र से आने वाले यात्रियों और पर्यटकों के लिए अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच-109 पर स्थित क्वारब क्षेत्र इन दिनों एक डेंजर जोन बन गया है। पिछले दस माह से यह पहाड़ी क्षेत्र यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। जहां एक ओर लगातार पहाड़ी दरक रही है, वहीं अब सड़क का धंसाव भी बड़ा खतरा बन गया है। इस मानसून सीजन में इस क्षेत्र से गुजरना यात्रियों के लिए और भी खतरनाक साबित हो सकता है।
दिन में मलबा गिरने से यात्री जोखिम में
बीते शनिवार रात को पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण 16 घंटे तक एनएच-109 पर आवाजाही रोकनी पड़ी। रविवार दोपहर को मलबा हटाने के बाद यातायात तो चालू कर दिया गया, लेकिन खतरा बरकरार है। प्रशासन ने मौके पर जेसीबी, एनएच के कर्मचारी और पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।
बारिश से और विकराल हो सकता है खतरा
फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, इसलिए स्थिति काबू में दिख रही है। मगर विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मानसून से पहले कोई स्थायी समाधान नहीं निकला तो हालात और बिगड़ सकते हैं। यात्रियों को पहाड़ी दरकने के साथ-साथ सड़क के धंसने का भी खतरा बना हुआ है। सड़क के किनारे बन रही सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। लोगों का कहना है कि अब सड़क धंसने के कारण आने-जाने में दोगुना खतरा हो गया है।
क्वारब की समस्या कब होगी खत्म?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब तक यात्री और स्थानीय लोग इस खतरनाक स्थिति से जूझते रहेंगे? प्रशासन समाधान की कवायद में जुटा जरूर है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नजर नहीं आ रहा।
नैनीताल में उमड़ी भीड़, दिनभर जाम
इधर, नैनीताल में पर्यटन सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को 10 हजार से अधिक पर्यटक नैनीताल पहुंचे, जिससे मालरोड, हिमालय दर्शन, बारापत्थर समेत कई मार्गों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। नैनीझील में नौकायन के लिए भी सुबह से पर्यटक कतार में खड़े दिखे। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि कारोबार में रौनक लौटने की उम्मीद जगी है।
खैरना बाजार में यातायात जाम
हल्द्वानी से अल्मोड़ा और रानीखेत की ओर जाने वाले वाहनों की अधिकता के चलते खैरना बाजार में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वाहनों की रेंग-रेंग कर आवाजाही होती रही। स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों परेशान दिखे। कैंची धाम में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए खैरना पुलिस ने बड़े वाहनों को खैरना में ही रोक दिया।
एनएच पर रात में वाहन प्रतिबंध 18 जून तक
अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही 18 जून तक बंद कर दी गई है। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि रात में सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। क्वारब के पास आवाजाही संवेदनशील बनी हुई है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है।
