कलियर-रहमतपुर मार्ग पर हुई घटना, हादसे के बाद वाहन चालक फरार
हरिद्वार। कलियर-रहमतपुर मार्ग पर खनन से लदे डंपर ने साइकिल सवार को कुचल दिया। हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया। इसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया है। वहीं हादसे के बाद फरार हुए वाहन चालक की पुलिस तलाश कर रही है।
सालियर से कलियर की तरफ जा रहे एनएच का बढ़ेढी तक निर्माण कार्य चल रहा है। एनएच के निर्माण में मिट्टी के भराव का काम इस समय तेजी से चल रहा है। मिट्टी का भराव करने में कई डंपर दिन रात लगे है। रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे एक डंपर मिट्टी लेकर रहमतपुर रोड की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान डंपर ने तेजी से सड़क पार की। इसी दौरान एक साइकिल सवार को डंपर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डंपर कुछ दूरी तक शव को घसीटते हुए ले गया। एकाएक हुए हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसा होते देख लोगों मौके की तरफ दौड़ पड़े। इन्हें आता देख आरोपित चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। चालक का लोगों ने पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया।
हादसे की सूचना मिलने पर कलियर थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त पवन (33) निवासी सुल्तानपुर कुन्हारी के रुप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। कुछ देर बाद मृतक के स्वजन मौके पर पहुंच गए।
इसी दौरान पुलिस ने मृतक की साइकिल कब्जे में लेने का प्रयास किया तो स्वजन ने विरोध किया। स्वजन और अन्य ग्रामीण हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन के वाहनों पर अंकुश नहीं लग रहा है। जिससे आये दिन हादसे हो रहे है।
हंगामे की सूचना मिलने पर रुड़की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को शांत किया। इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि तहरीर मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
खनन सामग्री से भरे डंपर ने साइकिल सवार को कुचला, साइकिल सवार की मौत पर हंगामा
By
Posted on