अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
रानीखेत बिनसर महादेव धाम के पास शराब की दुकान खोलने के खिलाफ महिलाओं का उग्र प्रदर्शन
रानीखेत (अल्मोड़ा)। बिनसर महादेव धाम के निकट सोनी देवलीखेत में शराब की दुकान खोलने की योजना के विरोध में सोमवार को क्षेत्र की महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। हिमांशु आर्या के नेतृत्व में महिलाएं दरांती और कुदाल लेकर सड़क पर उतरीं और “शिक्षा दो, रोजगार दो” के नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। महिलाओं ने शराब की दुकान खोलने का विरोध करते हुए इसे रद्द करने की मांग की।
मंदिर के पास शराब की दुकान खोलने का विरोध
ग्रामीणों और महिलाओं ने शराब की दुकान खोलने को धार्मिक और सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि बिनसर महादेव धाम जैसे पवित्र स्थल के पास शराब की दुकान खोलना न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा, बल्कि इससे सामाजिक व्यवस्था भी प्रभावित होगी।
सरकार और जनप्रतिनिधियों पर नाराजगी
सामाजिक कार्यकर्ता सरस्वती देवी ने कहा कि सरकार जन प्रतिनिधियों के संरक्षण में शांत और सभ्य ग्रामीण क्षेत्र को बर्बाद करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि क्षेत्रवासियों की आवाज को अनसुना किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सरस्वती देवी ने कहा, “अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो ईंट से ईंट बजा देंगे।”
बड़ी संख्या में महिलाओं ने जताया विरोध
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने एक स्वर में शराब की दुकान का विरोध किया और प्रशासन से इसे तत्काल रद्द करने की मांग की। इस दौरान हिमानी भट्ट, दीपा नेगी, दीपा सती, सुशीला देवी, भागुली देवी, कमला देवी, मधुली देवी, मोहिनी देवी समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं। ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया कि वे इस फैसले को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज करेंगे।
