उधमसिंह नगर
नानकमत्ता में पेट्रोल पंप लूटकांड के आरोपी बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ खटीमा और किच्छा में पेट्रोल पंपों पर हुई हालिया लूट की घटनाओं से जुड़ी थी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि अन्य चार को दबोच लिया गया। गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी हरियाणा के निवासी हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खटीमा के झनकट और किच्छा के दो पेट्रोल पंपों पर हुई लूट और डकैती की घटनाओं के आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम तैनात थी। इसी दौरान रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सड़ासड़िया तिराहे से होकर नानकमत्ता की ओर जा रहे हैं।
पुलिस टीम ने ग्राम फुलैया के पास घेराबंदी की। वहां एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर एक आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट में प्रयुक्त बाइक, हथियार और नकदी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी हरियाणा से लूट की वारदातों को अंजाम देने उत्तराखंड आए थे। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की जांच में जुटी है।
