आज दिनांक 26/05/2023 को तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के डिविजन में हल्द्वानी रेंज के बेलबाबा/ टांडा मध्य अनुभाग के अंतर्गत उत्तरी टांडा प्रथम व टांडा मध्य बीट के कर्मचारियों द्वारा पुराने वृक्षारोपण एवं नए वृक्षारोपण क्षेत्रों में फायरड्रिल की गई एवं अनुभाग में स्थित तालाबों में सिंगल यूज प्लास्टिक सफाई इत्यादि कार्य किए गए साथ ही प्लाटो मे कार्य कर रहे श्रमिको को सिंगल यूज प्लास्टिक सफाई के सम्बन्ध में जागरूक कर शपथ गृहण करवाई गई।
हल्द्वानी रेंज के बेलबाबा/ टांडा मध्य अनुभाग के अंतर्गत उत्तरी टांडा प्रथम व टांडा मध्य बीट के उमेश चन्द्र आर्या, वन क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी रेंज द्वारा जंगल में काम कर रहे श्रमिकों और स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को सिंगल प्लास्टिक यूज के नुकसान बताकर सभी को जागरूक किया गया।
उनके साथ धर्मानंद पाठक उप वन क्षेत्राधिकारी, श्रीमती सुखवीर कौर जी वन दरोगा, रघुवर सिंह रजवार वन बीट अधिकारी उत्तरी टांडा प्रथम बीट, इकबाल सिंह वन बीट अधिकारी टांडा मध्य बीट भी शामिल रहे।