राठी हरिद्वार और कलीम अल्मोड़ा जेल में है बंद, पुलिस ने रंगदारी मामले में दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार। गैंगस्टर सुनील राठी और गैंगस्टर कलीम के नाम पर एक अधिवक्ता से पांच लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों समेत छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज पुत्र अनंनत शंकर शर्मा निवासी सरदारों वाली हवेली अपर रोड शहर कोतवाली ने बताया कि वह 31 मार्च को अपने चेंबर में मौजूद थे। इसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर कॉल आई। कॉल कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम सागर बताते हुए खुद को कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी का करीबी बताया। आरोपी ने कहा कि उसे सुनील राठी एवं गैंगस्टर कलीम के खर्च के लिए पांच लाख की रकम अदा करनी होगी। आरोपी ने अधिवक्ता से तुरंत गैंगस्टर कोर्ट के बाहर पहुंचने की बात कही। आरोप है कि उस मोबाइल नंबर पर जब दोबारा संपर्क साधा गया तब गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। आरोप है कि अधिवक्ता को बताया गया कि उसके साथी शुभम पंवार निवासी देहरादून, रजत सती, अभय शर्मा निवासी खड़खड़ी की पांच अप्रैल को गैंगस्टर कोर्ट में तारीख भी है, वह तब उसे वहीं मिलेगा। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जिला जेल में बंद गैंगस्टर सुनील राठी का नाम कुछ दिन पूर्व उस वक्त सामने आया था कि जब पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविकांत मलिक ने राठी समेत कई आरोपियों पर पचास लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तब राठी के गुर्गे सुशील गुज्जर निवासी मीरगपुर देवबंद सहारनपुर की गिरफ्तारी की थी। वहीं, कुछ वर्ष पूर्व मंगलौर निवासी गैंगस्टर कलीम ने आरएसएस नेता एवं प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी से रंगदारी मांगी थी और आर्यनगर में आरएसएस नेता के घर के बाहर शूटआउट को अंजाम दिया गया था। तब कलीम के कई गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़े थे। मौजूदा समय में कलीम अल्मोड़ा जेल में बंद है।