हर महिला दरोगा क्षेत्र का एक स्कूल लेंगी गोद, गौरा शक्ति चीता स्क्वॉयड’ भी होंगी गठित
हल्द्वानी। आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि प्रत्येक थाने में नियुक्त महिला दरोगा क्षेत्र के एक बालिका स्कूल और महिला कॉलेज को गोद लेकर वहां अध्ययनरत छात्राओं को अपना मोबाइल नम्बर देंगी। इससे छात्राएं अपनी परेशानियां महिला दरोगाओं को बता सकेंगी।
उक्त योजना का नाम गौरा दीदी होगा। उन्होंने सात दिन के भीतर योजना में शामिल दरोगा का नाम, मोबाइल नम्बर और गोद लिए गए स्कूल और कॉलेज का नाम कैंप कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई जिले में स्पेशल महिला स्क्वॉयड की टीमें शिकायतों पर सही ढंग से कार्य नहीं कर रही हैं। दोबारा ऐसी शिकायत मिलने पर उनके वाहन परिक्षेत्र के कार्यालय में वापस ले लिए जाएंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि जिलों में नियुक्त महिला चीता, स्पेशल महिला स्क्वॉयड को ‘गौरा शक्ति चीता स्क्वॉयड’ नाम दिया जाए। सभी थानों में इसका गठन कर टीम में शामिल सदस्यों के नाम और मोबाइल नम्बर कार्यालय में लगाए जाएं। उन्होंने मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए।