हल्द्वानी
हल्द्वानी: तेज रफ्तार बनी मौत का कारण, स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत
हल्द्वानी। तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौलापार खेड़ा चौराहे के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि युवक ने स्कूटी किराए पर ली थी और काठगोदाम से लालकुआं की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बस और स्कूटी में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी सहित युवक बस के अंदर फंस गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने काफी मशक्कत की लेकिन युवक को निकालना आसान नहीं था। मौके पर कट्टर मंगाकर बस और स्कूटी के पार्ट्स काटे गए, तब कहीं जाकर युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर के बाद युवक काफी देर तक तड़पता रहा लेकिन फंसे होने के कारण बचाया नहीं जा सका।
इस दर्दनाक हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 28 वर्ष है और उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूटी किराए पर देने वाले स्वामी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
गौरतलब है कि लालकुआं-काठगोदाम हाईवे पर लगातार हादसों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार देर रात भी तेल डिपो के पास कार और स्कूटी की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। लगातार हो रहे इन हादसों ने हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और तेज रफ्तार पर नियंत्रण को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
