धार्मिक स्थल तोड़ने के विरोध में ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक
हल्द्वानी। गोरापड़ाव क्षेत्र के जीतपुर नेगी में बुधवार देर शाम अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। तीन घंटे तक वहां जमकर हंगामा चला। ग्रामीणों और वन विभाग को अपने साक्ष्यों के साथ एसडीएम के सामने पेश होने को कहा गया है।
सरकार के आदेश पर वन भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्या टीम के साथ जीतपुर नेगी पहुंचे। यहां जंगल किनारे बने धार्मिक स्थल के एंगल को तोड़ने का काम शुरू किया गया। इसके बाद रेंजर वहां से चले गए, जबकि वन दरोगा समेत अन्य कर्मचारी काम में जुटे रहे। इसी बीच ग्रामीणों को धार्मिक स्थल हटाने की सूचना मिली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया।
इस पर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में धक्का मुक्की तक की नौबत आ गई। करीब साढ़े नौ बजे पुलिस को मामले की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे सीओ और तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। गुरुवार को दोनों पक्षों को साक्ष्य लेकर सडीएम के पास पेश होने को कहा गया। उसके बाद आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि रेंजर पहले अपनी टीम के साथ आए थे। उस समय धार्मिक स्थल की बाउंड्री के एंगल उखाड़कर चले गए।