हल्द्वानी
हल्द्वानी राजेन्द्र नगर में में चार दिवसीय आधार कार्ड कैम्प लगा, पहले दिन 68 लोगों के आधार कार्ड बने
हल्द्वानी। राजेन्द्र नगर में समाजिक कार्यकर्ता हेमन्त साहू के प्रयासों चार दिवसीय आधार कार्ड कैम्प लगाया गया। पहले दिन 68 लोगों के आधार कार्ड बनाए गए। साहू ने बताया लोगों को असुविधा से बचाने के लिये समय समय प्रयास किया जा रहा है। कैम्प में सामाजिक कार्यकर्ता प्रीती आर्या कैम्प संचालक गौरव जायसवाल सचिन राठौर का विषेष सहयोग रहा।
