हरिद्वार
हरिद्वार: बीते एक साल से लापता लोगों की तलाश में जुटी पुलिस
हरिद्वार में बीते एक वर्ष के दौरान अलग-अलग स्थानों से लापता हुए लोगों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने सभी मामलों में हरिद्वार कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इन गुमशुदा लोगों में विभिन्न उम्र और क्षेत्रों के नागरिक शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यदि किसी सज्जन को ऐसे किसी व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें। पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील की है।






