रुद्रप्रयाग : आज सुबह रुद्रप्रयाग जिले के जवाड़ी बायपास पर रौठिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसआई धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में गई टीम ने बेहद मुश्किल परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
कई घंटों की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम खाई में गिरे वाहन तक पहुंची और उसमें फंसे व्यक्ति के शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान उमेद सिंह नेगी (52 वर्ष) पुत्र जगत सिंह नेगी, निवासी ग्राम फड़किया रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक जवाड़ी बायपास से होते हुए रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहा था। इसी दौरान उसका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
एसडीआरएफ की सराहनीय भूमिका:
एसडीआरएफ की टीम ने इस दुर्घटना में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है। कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
हादसे से क्षेत्र में मचा हड़कंप:
इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों की सुरक्षा पर ध्यान देने की मांग की है।
मृतक के परिजनों को दी जाएगी हर संभव मदद:
जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
रुद्रप्रयाग में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत
By
Posted on