हल्द्वानी- आईजी कुमाऊं ने कुमाऊं मंडल में अपराध कम करने की पहल को अमलीजामा पहनाने की शुरुवात कर दी है।
आईजी कुमाऊं ने 6 जिलों में ई बीट पुलिसिंग की मजबूत शुरुआत की है।
आईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे के निर्देश पर
कुमाऊं मंडल के 1500 सिपाही संभालेंगे ई बीट पुलिसिंग।
प्रथम चरण में हर घर के बाहर बीट पुलिसिंग के स्टीकर लगाए जायेंगे।
इसके अलावा अब घर – घर गांव- गांव में लोगों को न्याय दिलवाने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी।
आमजन किसी भी शिकायत के लिए अब सीधे ई बीट पुलिस अधिकारी से सम्पर्क कर सकेंग।