हल्द्वानी। मुखानी चौराहे से सेंट्रल अस्पताल तिराहे तक पेड़ों के कटान कार्य के चलते पुलिस ने शनिवार और रविवार के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। ये प्लान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगा।
सेंट्रल अस्पताल तिराहे से मुखानी चौराहे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। कठघरिया/ब्लॉक रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले सभी वाहन ऊंचापुल तिराहे से डायवर्ट होकर चौफला चौराहा-चंबल पुल से पनचक्की होते हुए जाएंगे। कमलुआ गांजा रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन कुसुमखेड़ा तिराहे से डायवर्ट होकर ऊंचापुल तिराहे से चौफला चौराहा, चंबल पुल से पनचक्की होते हुए जाएंगे जबकि हनुमान मंदिर तिराहे से आरटीओ रोड होते हुए छड़ायल चौराहे से देवलचौड़ से होकर जाएंगे।
गैस गोदाम रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन सेंट्रल अस्पताल तिराहे से डायवर्ट होकर कुसुमखेड़ा तिराहे से ऊंचापुल तिराहे होते हुए चौफला चौराहे से चंबल पुल, पनचक्की से जाएंगे जबकि गैस गोदाम रोड से छड़ायल चौराहा होते हुए देवलचौड़ से वाहन रवाना होंगे।
पनचक्की चौराहे से लालडॉट तिराहे की ओर आने वाले सभी वाहन चंबल पुल से डायवर्ट होकर चौफला चौराहे से ऊंचापुल तिराहा होते हुए रवाना होंगे। कालाढूंगी तिराहे से कालाढूंगी रोड की ओर आने वाले सभी वाहन मुखानी चौराहे से डायवर्ट होकर नहर कवरिंग रोड काठगोदाम, धानमिल तिराहा होते हुए रवाना होंगे। धानमिल तिराहे से मुखानी चौराहे की ओर आने वाले सभी वाहन क्रियाशाला तिराहे से डायवर्ट होकर लाइफलाइन तिराहा होते हुए जाएंगे।
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जाने वाली सभी रोडवेज बसें रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से वर्कशॉक लाइन होते हुए तिकोनिया चौराहे से हाईडिल गेट से पनचक्की होते हुए चंबल पुल से चौफला चौराहे से ऊंचापुल होते हुए कालाढूंगी की ओर जाएंगी। बाजपुर बस स्टैंड से बाजपुर और रामनगर के लिए जाने वाली प्राइवेट बसों का संचालन कुसुमखेड़ा तिराहे से होगा।
सेंट्रल अस्पताल चौराहे तक पेड़ों के काटन कार्य के चलते मुखानी और पीलीकोठी फीडर से जुड़े इलाकों में शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दौरान मुखानी, पीलीकोठी, कुसुमखेड़ा, गैस गोदाम रोड आदि क्षेत्रों में करीब सात घंटे बिजली सप्लाई गुल रहेगी। विद्युत वितरण खंड ग्रामीण के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
हल्द्वानी मुखानी में आज और कल वाहनों का रूट डायवर्जन, बिजली भी रहेगी गुल
By
Posted on