हल्द्वानी। शहर में रविवार को उत्तरायणी मेला शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। ऐसे में शहर की सड़कों को जाम से बचाने के लिए यातातात पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन किया है। रविवार की सुबह नौ बजे से लेकर शोभायात्रा की समाप्ति तक यह रूट प्लान जारी रहेगा।
इस दौरान रामपुर रोड से आने वाले बड़े वाहन और रोडवेज, केमू व निजी बसों को पंचायतघर, शीतल होटल, टीपी नगर तिराहा होते हुए तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास के रास्ते काठगोदाम को भेजा जाएगा। बरेली रोड से आने वाले बड़े वाहनों व बसें भी गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर जाएंगी। कालाढूंगी की ओर से आने वाले बड़े वाहनों व बसें लालडांठ तिराहे से होते हुए पनचक्की, कॉलटैक्स तिराहा के रास्ते नैनीताल व हल्द्वानी की ओर जाएंगी।
भीमताल- नैनीताल से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले बड़े वाहन हाईडिल तिराहे से पनचक्की चौराहा होते हुए जाएंगे। बरेली रोड व रामपुर रोड के बड़े वाहन नारीमन तिराहा से गौला बाईपास होते जाएंगे। बरेली एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली बसों को ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास से भेजा जाएगा। कालाढूंगी रोड व पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाली रोडवेज बसों को तिकोनिया होते हुए हाईडिल तिराहा और कोलटैक्स की तरफ से भेजा जाएगा।
छोटे वाहनों के लिए यह रहेगी व्यवस्था
● बरेली रोड से की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा।
● रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले छोटे वाहन आईटीआई तिराहा से हाइडिल, कालटैक्स होते हुए नैनीताल और भीमताल की ओर जाएंगे।
● कालाढूंगी रोड के छोट वाहनों को नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए कॉलटैक्स के रास्ते भेजा जाएगा।
● बरेली रोड की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा से गौला बाईपास होते हुए भेजा जाएगा।
● रामपुर और कालाढूंगी रोड जाने वाले वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे से मुखानी चौराहा, लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जाएगा।
हल्द्वानी में आज निकाली जाएगी उत्तरायणी मेला शोभायात्रा, रूट प्लान देखकर निकलें
By
Posted on