गर्मी के सीजन में पानी का संयोजन देने पर भारी विरोध
मुक्तेश्वर में होटल एसोसिएशन व अन्य स्थानीय लोगों में आक्रोश
धानाचूली (नैनीताल)। भटेलिया- मुक्तेश्वर मोटर मार्ग पर चिराग हॉस्पिटल से करीब 200 मीटर आगे गहना कैफे के पास जल संस्थान द्वारा भवन निर्माण के लिए बीते दिवस पानी का एक कनेक्शन दे दिया । जिससे क्षेत्र में होटल एसोसिएशन और स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वही हो हल्ला होने पर विभाग अब कनेक्शन को बंद करने की बात कह रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुक्तेश्वर मोटर मार्ग में गहना कैफे के पास पर एक बाहरी व्यक्ति द्वारा जमीन खरीद कर आजकल भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसे गर्मी में पानी के संयोजन बंद होने के बावजूद उसे कनेक्शन दे दिया गया।जबकि क्षेत्र पानी की समस्या से लगातार जूझ रहा है। इधर पानी की भारी किल्लत को देखते हुए होटल एसोसिएशन व अन्य ग्रामीण टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन शाही ने बताया कि जब संस्थान द्वारा गर्मी के सीजन में अप्रैल ,मई और जून में जल संयोजन नहीं किये जाते हैं ।पर संस्थान के द्वारा बीते 14 जून को इस व्यक्ति को भवन निर्माण के लिए पानी का कनेक्शन दे दिया । श्री शाही ने बताया कि बड़ी मुश्किल से वह पानी टैंकरों से मंगा कर पानी की पूर्ति कर रहे है। ऐसे में जल संस्थान अपनी मनमानी कर रहा है।
उधर जल संस्थान के अवर अभियंता हरीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि आजकल कनेक्शन बंद है, इस व्यक्ति द्वारा पूर्व में कनेक्शन के लिए आवेदन दिया गया था। उसका कनेक्शन फिलहाल बंद कर दिया गया है। वही बरसात में इस व्यक्ति को कनेक्शन दिया जाएगा।