हल्द्वानी
नैनीताल के ओखलढूंगा में बादल फटा, घरों और गौशाला में घुसा पानी और मलवा
हल्द्वानी। नैनीताल जिले की ग्राम पंचायत ओखलढूंगा में बादल फटने की घटना सामने आई है। 50 परिवारों के घरों और गौशाला में पानी और मलवा भर गया है। खेती को नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवारों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढुंगा में विस्थापित किया गया है।
ग्राम प्रधान प्रती चौरसिया और बीडीसी पंचायत सदस्य नंदन चौधरी, गांव के हीरा भंडारी, गणेश पटवाल, मोहन चौरसिया, मोहन जोशी ने प्रशासन से किसानों की फसल के नुकसान का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा और डोन नाले में तटबंध बनाने की मांग की गई है।
