हरिद्वार
राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई-रिक्शा और कार की टक्कर में मां-बेटे की मौत, मोरी में पिकअप वाहन के हादसे में दो की जान गई; छह लोग गंभीर
मंगलौर/मोरी। शनिवार देर शाम दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर भगवानपुर-चंदनपुर कट के पास एक भीषण सड़क हादसे में ई-रिक्शा और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे में ई-रिक्शा पर सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार में गलत दिशा से आ रही होंडा अमेज कार ने सामने से ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरनगर के जानसठ निवासी राजन अपनी पत्नी कुसुम, बहन विनीता, भांजी मानसी, बेटी उन्नति और सावी को ई-रिक्शा में लेकर हरिद्वार के ज्वालापुर से मुजफ्फरनगर जा रहा था। जैसे ही वे भगवानपुर-चंदनपुर कट के पास पहुंचे, गलत दिशा से आ रही कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजन (ई-रिक्शा चालक) और उसकी मां राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया। राजन की पत्नी कुसुम, बहन विनीता, भांजी मानसी, बेटी उन्नति और सावी गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा कार चालक अंकुर निवासी रोहिणी दिल्ली भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वहीं मोरी क्षेत्र में एक और हादसा
मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग के वन विभाग बैरियर के पास शुक्रवार रात एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन करीब 8:30 बजे केदार गंगा में जा गिरा, जिसमें सवार तीन लोग थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में 31 वर्षीय प्रमोद राणा निवासी ग्राम मोड़ा मोरी घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान जगदीश चौहान निवासी मोड़ा मोरी और जयपाल सिंह निवासी बलावट तहसील मोरी के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों घटनाओं की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटनाओं के कारणों की भी जांच कर रही है।
