हल्द्वानी
श्री कालू सिद्ध मंदिर का उद्घाटन कल, मुख्यमंत्री धामी करेंगे लोकार्पण, तैयारियां पूरी
हल्द्वानी। हल्द्वानी में नवनिर्मित श्री कालू सिद्ध मंदिर का उद्घाटन कल, 7 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्री कालू सिद्ध मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय विशेष मंत्रोच्चारण अनुष्ठान शुरू हो चुका है। मंदिर के पंडितों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण कर मूर्तियों को स्थापित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते श्री कालू सिद्ध मंदिर अतिक्रमण की जद में आ गया था, जिसके बाद मंदिर को नए स्थान पर शिफ्ट करने की योजना बनाई गई। लम्बे समय से नए स्थान की तलाश चल रही थी। आखिरकार प्रशासन और सरकार के सहयोग से मंदिर के पास ही एक नई भूमि चिन्हित कर भव्य मंदिर निर्माण कार्य सम्पन्न कराया गया। अब इस नवनिर्मित मंदिर में सभी मूर्तियों की स्थापना पूरी हो चुकी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल इस भव्य मंदिर का लोकार्पण करेंगे, जिसके बाद आम भक्तों के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के तहत वे हल्दुचौड़ के गंगापुर में नवनिर्मित गौशाला के लिए चयनित भूमि का भी शिलान्यास करेंगे। प्रशासन ने इस मौके पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के पहुंचने की संभावना है। मंदिर का लोकार्पण होने से क्षेत्र में धार्मिक वातावरण और श्रद्धालुओं की आस्था और अधिक प्रगाढ़ होगी।
