हरिद्वार में न्यू सेंट थामस एकेडमी में विधिक जागरुकता शिविर
हरिद्वार। 34वें राष्ट्रीय यातायात माह के अवसर आज भारतीय जागरूकता समिति, हरिद्वार द्वारा न्यू सेंट थॉमस स्कूल, नवोदयनगर में हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस तथा क्षेत्रीय यातायात कार्यालय, हरिद्वार के सहयोग से एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर अतिथि वरुणा सैनी, परिवहन कर अधिकारी, हरिद्वार, रविन्द्र सैनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, हरिद्वार, सुशील रावत, जगदीश पन्त तथा नैनीताल उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ललित मिगलानी के उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त इस शिविर में विद्यालय के कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राएँ, शिक्षक तथा स्कूल स्टाफ ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।
अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बच्चों से विभिन्न कानूनों की जानकारी साझा करते हुये, उन्हें नशा उन्मूलन, साइबर क्राइम, तथा ट्रैफिक के नियमो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, “आजकल अपराधी व्हाट्स एप व फेसबुक आदि के माध्यम से बच्चोंं को लुभाने का प्रयास करके उनको अपराध की तरफ धकेलते है। वह अक्सर आपके परिचित बन कर आपसे पैसे की माँग करते है, तो फ़ोन करते ‘पिन’ और ‘ओटीपी’ मांगते हैं। जैसे ही कोई इनका शिकार बनता है, वो उनके बैंक से सारे पैसे निकाल लेते हैं। इसलिये, इनसे सतर्क रहना बहुत आवश्यक है। नशा मानव शारीर के स्नायु-तन्त्र को प्रभावित करता है, जिससे व्यक्ति कमजोर होकर ख़त्म हो जाता है। नशा लेना एवं बेचना, दोनों ही कृत्य कानून की नज़रों में अपराध है।”
सुशील रावत व जगदीश पन्त ने भी बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दीं। उन्होंने बताया कि, “वाहन चलाते हुये ‘हेलमेट’ और ‘सीट बैल्ट’ का प्रयोग जरुर करें। किसी भी नाबालिग को वाहन चलने की अनुमति नहीं होती। पकड़े जाने पर ₹25 हजार तक का जुर्माना, वाहन जब्त होने और माँ-बाप को जेल होने तह का प्रावधान है।”
परिवहन कर अधिकारी हरिद्वार वरुणा सैनी तथा रविन्द्र सैनी ने बच्चों को बताया कि, “वाहन चलाते वक्त आपके पास वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और इन्शोरेन्स आदि दस्तावेज अवश्य होने चाहिये अन्यथा चालान कट सकता है। वाहन चलाने तथा ड्राइविंग लाइसेंस लेने की उर्म 18 वर्ष से प्रारम्भ होती है। इससे कम के व्यक्ति को वाहन चलाने की अनुमति नहीं होतीहै। चार पहिया वाहन को राजमार्ग पर हमेशा ‘लो बीम’ रोशनी पर चलाना चाहिये।”
कार्यक्रम के अन्त स्कूल के निदेशक राहुल तथा प्रधानाचार्या बीटा गर्ग ने समिति के कार्यो की सरहाना की और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समिति की ओर से शिविर में विनोद शर्मा, अरुण कुमार पाठक, विनीत चौहान तथा अनिल कुमार आदि शामिल रहे।